क्या है अरोमा गार्डन्स?

विश्व भर में हो रहे ग्लोबलाइज़ेशन के कारण पूरी दुनिया एक हो गयी है और हम सभी एक ग्लोबल विलेज के पार्ट बन गये हैं। इतना ही नहीं चीजों का तेज़ी से विकेंद्रीकरण हो रहा और दिल्ली, बंबई, लखनऊ उतने दूर नहीं रहे। इसलिए इन शहरों, महानगरों में पायी जाने वाली लगभग समस्त सुख सुविधाएँ गांव गांव तक पहुँच रही हैं। महानगरों की संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान, प्रोग्राम और शादी ब्याह करने का तौर तरीक़ा सब बहुत पहले ही लखनऊ जैसे शहरों तक पहुँच चुके थे और फिर लखनऊ से होते-होते गोरखपुर तक और अब महाराजगंज जैसे छोटे शहर और गांव भी इन सब से अछूता नहीं रहा।

बहुत कम समय में समूची अर्थव्यवस्था गांव के इर्द गिर्द शिफ्ट हो गई है और बाज़ार छोटे शहरों कि तरफ़ तेज़ी से विस्तार कर रहे हैं। अब हर गांववासी भी सारी सुख-सुविधाओं की तलाश में रहने लगा है। इसलिए ये एक वीज़नरी प्लान, बुद्धिमानी भरा कदम और सही समय है कि गांवों के नज़दीक, शहरों की सभी सुख-सुविधाओं को ग्रामीण लोगों के दरवाजे तक लाया जाए ताकि सभी लोग दुनिया की आधुनिक फेसिलिटीज़ का आनंद उठा सकें और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे विवाह, वर्षगाँठ, जन्मदिन इत्यादि को मनाने और पार्टी, मीटिंग, कान्फ्रेंस वग़ैरह को आधुनिक व्यवस्था के साथ करने का मौक़ा देना दिया जाए। किसी भी ऐसी गैदरिंग को भीड़-भाड़ वाले शहर के ठीक बाहर मनाने का अवसर देना ताकि उन्हें प्रकृति के समीप जैसा माहौल मिल सके। वर्तमान में मनोरंजन के अवसरों की भारी मांग है और स्थानीय पर्यटन के अवसरों की भी काफ़ी महत्व बढ़ा है। इन्ही सब प्रमुख कारणों से, अरोमा गार्डेंस की नींव रखी गई।