क्या है अरोमा गार्डन्स?
![](https://aromagardens.co.in/wp-content/uploads/2024/10/Aroma-LOGO-1.jpeg)
विश्व भर में हो रहे ग्लोबलाइज़ेशन के कारण पूरी दुनिया एक हो गयी है और हम सभी एक ग्लोबल विलेज के पार्ट बन गये हैं। इतना ही नहीं चीजों का तेज़ी से विकेंद्रीकरण हो रहा और दिल्ली, बंबई, लखनऊ उतने दूर नहीं रहे। इसलिए इन शहरों, महानगरों में पायी जाने वाली लगभग समस्त सुख सुविधाएँ गांव गांव तक पहुँच रही हैं। महानगरों की संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान, प्रोग्राम और शादी ब्याह करने का तौर तरीक़ा सब बहुत पहले ही लखनऊ जैसे शहरों तक पहुँच चुके थे और फिर लखनऊ से होते-होते गोरखपुर तक और अब महाराजगंज जैसे छोटे शहर और गांव भी इन सब से अछूता नहीं रहा।
बहुत कम समय में समूची अर्थव्यवस्था गांव के इर्द गिर्द शिफ्ट हो गई है और बाज़ार छोटे शहरों कि तरफ़ तेज़ी से विस्तार कर रहे हैं। अब हर गांववासी भी सारी सुख-सुविधाओं की तलाश में रहने लगा है। इसलिए ये एक वीज़नरी प्लान, बुद्धिमानी भरा कदम और सही समय है कि गांवों के नज़दीक, शहरों की सभी सुख-सुविधाओं को ग्रामीण लोगों के दरवाजे तक लाया जाए ताकि सभी लोग दुनिया की आधुनिक फेसिलिटीज़ का आनंद उठा सकें और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे विवाह, वर्षगाँठ, जन्मदिन इत्यादि को मनाने और पार्टी, मीटिंग, कान्फ्रेंस वग़ैरह को आधुनिक व्यवस्था के साथ करने का मौक़ा देना दिया जाए। किसी भी ऐसी गैदरिंग को भीड़-भाड़ वाले शहर के ठीक बाहर मनाने का अवसर देना ताकि उन्हें प्रकृति के समीप जैसा माहौल मिल सके। वर्तमान में मनोरंजन के अवसरों की भारी मांग है और स्थानीय पर्यटन के अवसरों की भी काफ़ी महत्व बढ़ा है। इन्ही सब प्रमुख कारणों से, अरोमा गार्डेंस की नींव रखी गई।
अरोमा गार्डेंस का उद्देश्य उत्सव मनाने, विवाह समारोह से संबंधित समारोहों, पार्टियों की मेजबानी, जन्मदिन समारोह और अन्य संबंधित प्रोग्रामों और कार्यक्रमों आदि के लिए सभी सुविधाओं के साथ एक जगह प्रदान करना है, इसके अलावा भोजन और प्राकृतिक मनोरंजन के भरपूर अवसर भी प्रदान करना है।
“शहर के शोर से दूर, फिर भी शहर के पासजब भी जीवन में भरना हो रंग, भरें अरोमा के संग”
*अरोमा गार्डन्स में ख़ास क्या है?*
▪ 50 हज़ार से ज़्यादे वर्ग फ़ीट में फैला गार्डन, 10 हज़ार फ़ीट के दो ग्रास लॉन और बेहतरीन लैंडस्केप उपलब्ध कराता है।
▪8 हज़ार वर्ग फ़ीट से ज़्यादा एरिया में बिल्डिंग और कमरे के साथ 4 हज़ार वर्ग फ़ीट का मैरेज और फंक्शन हॉल उपलब्ध कराता है।
▪ एक अदभुत गार्डन जिसमें आसपास के सारे फल-फूल, कुछ अनोखे पौधों के साथ 60 से भी ज़्यादा किस्मों से सजे धजे हुए हैं
▪ गार्डन के बीचोबीच, सेमिनार करने और कांफ्रेंस के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
▪विक्टोरियन पोललाइट और रंग बिरंगीं लाइटिंग की वजह से रात को ये जगह और ख़ास हो जाती है।
▪ 4 अनोखे फ़व्वारे और ऊंचाई से गिरता वाटरफाल जो मशहूर ताज महल थीम के तर्ज़ पे बनाये गये हैं, इस जगह को और अलग बनाते हैं ।
*Waterfalls & Water Fountain*
A fine mix of 4 different waterfall and fountains makes this place picturesque where water falls from above 20 feet height and a splash coming out from a small pool has the potential to make your day. Over 100 feet long water channel designed on famous ‘Taj’ add more to the romantic experience where cypress trees form a wonderful corridor to walk and memories of life.